विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

चुनाव आयोग ने खुफिया विभागों से चुनाव में काले धन के उपयोग पर नजर रखने को कहा

चुनाव आयोग ने खुफिया विभागों से चुनाव में काले धन के उपयोग पर नजर रखने को कहा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनाव आयोग ने खुफिया एजेंसियों, विशेष रूप से आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय एजेंसियों से कहा है कि वे काले धन के इस्तेमाल पर नजर रखें।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में आयुक्तों एके ज्योति तथा ओपी रावत सहित पूरे आयोग ने वित्तीय क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के प्रमुखों के साथ चर्चा की।

चुनावों में भारी मात्रा में काले धन के चलन पर चेतावनी देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कल कहा था कि लोगों के हाथों में मौजूद नकदी 60,000 करोड़ रुपये ये ज्यादा हो गई है, जो ‘सामान्य नहीं’ है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग, चुनाव में काला धन, खुफिया विभाग, नजर रखने की हिदायत, Assembly By-election, Election Comission, Inteligence, Black Mony
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com