चुनाव आयोग ने खुफिया विभागों से चुनाव में काले धन के उपयोग पर नजर रखने को कहा

चुनाव आयोग ने खुफिया विभागों से चुनाव में काले धन के उपयोग पर नजर रखने को कहा

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनाव आयोग ने खुफिया एजेंसियों, विशेष रूप से आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय एजेंसियों से कहा है कि वे काले धन के इस्तेमाल पर नजर रखें।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में आयुक्तों एके ज्योति तथा ओपी रावत सहित पूरे आयोग ने वित्तीय क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के प्रमुखों के साथ चर्चा की।

चुनावों में भारी मात्रा में काले धन के चलन पर चेतावनी देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कल कहा था कि लोगों के हाथों में मौजूद नकदी 60,000 करोड़ रुपये ये ज्यादा हो गई है, जो ‘सामान्य नहीं’ है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)