
पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई है. उत्तर बंगाल और असम में भी झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र (Epicentre) राजधानी गंगटोक के 25 किमी दक्षिण पूर्व में था. भूकंप के कारण रात करीब 8:49 बजे जमीन में कंपन महसूस हुआ. रिपोर्टों के अनुसार, सिक्किम के अलावा असम और उत्तरी बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए.भूकंप से अभी तक किसी की जान जाने/घायल होने अथवा संपत्ति के नुकसान की सूचना अभी नहीं मिली है.
I was bathing in my hotel room at Darjeeling when the #earthquake struck but I didn't sense it.
— Gyanesh Tiwary🐝 (@GyaneshTiwary) April 5, 2021
10 sec later heard multiple people rushing outside and the Jab We Met fan inside me thought it's was Police Raid
I am safe(in case someone cares)
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
पड़ोस के देश भूटान और नेपाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिक्किम में भूकंप के चलते लोगों में घबराहट फैल गई और सुरक्षा के मद्देनजर लोग घर से बाहर निकल आए. गंगटोक में रहने वाले करमा थेंपा ने NDTV को फोन पर बताया, 'पूरा कस्बा भूकंप के झटकों से हिल गया. यह खौफनाक अनुभव था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं