विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों में 5.0 तीव्रता का भूकंप, असम का करीमगंज था केंद्र

नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों में 5.0 तीव्रता का भूकंप, असम का करीमगंज था केंद्र
प्रतीकात्मक फोटो
शिलांग: पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.0 मापी गई. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है.

यहां क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 7.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बांग्लादेश से सटे असम के करीमगंज जिले में था.

भूकंप विज्ञानियों द्वारा पूर्वोत्तर के सात राज्यों - असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर को दुनिया में भूकंप की आशंका वाली छठी सबसे बड़ी बेल्ट माना जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, नॉर्थ ईस्ट में भूकंप, Earthquake In North East, Earthquake, Assam, Manipur