
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरदार पटेल की आज जयंती है
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में यह बातें कहीं
सरदार पटेल के योगदान पर पीएम ने रखी बात.
उन्होंने कहा, "लेकिन देश के लोग और युवा पटेल का और देश के निर्माण में उनके योगदान का सम्मान करते हैं." पीएम मोदी ने पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, "सरदार पटेल ने अपनी कुशलताओं और दृढ़ता का इस्तेमाल कर विभाजन के बाद उपजी समस्याओं से देश को बचाया."
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी
उन्होंने कहा, "उन्होंने सुनिश्चित किया कि भारत छोटी-छोटी रियासतों में बंटा ना रहे." पीएम मोदी ने जोर देकर कहा, "हमारे देश को एकजुट रहना चाहिए. जो भारत पटेल ने हमें दिया, उसकी एकता को बरकरार रखने की जिम्मेदारी सभी भारतीयों की है."
पीएम मोदी ने कहा, "इसलिए सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए कि पटेल ने एकता को कैसे बनाए रखा. हम उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं."
VIDEO: सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का उल्लेख करते हुए कहा, "आज उनकी आत्मा को यह जानकर खुशी होगी कि सरदार पटेल को भुलाया नहीं गया है." पीएम मोदी ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर याद किया. (IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं