कोरोना वायरस (Coronavirus) देखभाल केंद्र के तीसरे तल से अपने कंधे पर कोविड-19 के रोगी को लेकर नीचे उतरने के बाद दमकलकर्मी अपने आंसू नहीं रोक पाया. विजयवाड़ा में कोविड देखभाल केंद्र में परिवर्तित किए गए होटल में रविवार की सुबह लगी आग से आंध्र प्रदेश आपदा मोचन और अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने 32 लोगों को बचाया. दमकलकर्मी अपने 39 सहयोगियों के साथ जिस बचाव कार्य में लगा था वह सामान्य नहीं था क्योंकि ये लोग घातक विषाणु से पीड़ित लोगों को बचा रहे थे, लेकिन किसी भी कीमत पर मिशन को पूरा करना था. दमकलकर्मी ने रुंधे गले से कहा, ‘‘एक तरफ मुझे काफी संतोष मिला कि आग में फंसे लोगों को बचाकर मैं अपना काम कर रहा हूं.'' उसने कहा, ‘‘वहीं दूसरी तरफ घातक विषाणु के संक्रमण का खतरा था, क्योंकि मेरा भी परिवार है.''
कोविड केंद्र में सुबह पांच बजकर नौ मिनट पर आग लगने की सूचना प्राप्त होने के चार मिनट के अंदर ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. करीब 40 दमकलकर्मी होटल में पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया. विभाग के पांच शीर्ष अधिकारियों ने अभियान की देखरेख की. कुछ देर के अंदर ही विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलू पुलिसकर्मियों के साथ होटल पहुंचे और अग्निशमन कर्मियों के साथ बचाव कार्य में जुट गए. श्रीनिवासुलू ने कहा, ‘‘अग्निशमन कर्मियों ने शानदार कार्य किया. उन्होंने न केवल फंसे लोगों को अपने कंधों पर बाहर निकाला बल्कि मृतकों के शवों को भी बाहर निकाला.'' उन्होंने कहा कि अत्यधिक खतरनाक स्थिति को देखते हुए यह शानदार कार्य था.
अभियान महज तीन घंटे में पूरा हो गया. श्रीनिवासुलू ने कहा, ‘‘सुबह आठ बजे तक हमने सबकुछ पूरा कर लिया जिसमें शवों को स्थानांतरित करने का कार्य भी शामिल है.'' आंध्र प्रदेश आपदा मोचन और अग्निशमन सेवा विभाग के महानिदेशक मोहम्मद अहसन रजा ने अपने जवानों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. रजा ने कहा, ‘‘होटल में भयंकर आग लगी थी, जिसमें बाहर निकलने के उचित रास्ते नहीं थे. यह काफी कठिन अभियान था, लेकिन हमारे लोगों ने इसे अच्छे तरीके से अंजाम दिया.''
कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती उपाय के तहत अभियान में शामिल सभी कर्मियों को पृथक-वास में भेजा जा रहा है. इस कार्य को लेकर मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी, गृह मंत्री एम सुचरिता और अन्य मंत्रियों ने अग्निशमन कर्मियों की प्रशंसा की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं