रूड़की (उत्तराखंड):
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के लक्सर रेलवे स्टेशन के पास चलती रेलगाड़ी में एक बदमाश द्वारा अपना बैग छीने जाने से बचाने की कोशिश के दौरान एक विदेशी युवती घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना गत मंगलवार की रात की है जब हरिद्वार से अमृतसर के लिए रवाना हुई लाहौरी एक्सप्रेस में वाशबेसिन में अपने हाथ धो रही हॉलैंड की निवासी फ्लेअर द नूजल का बैग एक बदमाश ने छीन लिया।
बदमाश रेलगाड़ी से नीचे कूद गया लेकिन बैग का एक हिस्सा फ्लेअर की पकड़ में आ गया। हालांकि इस दौरान फ्लेअर अपना संतुलन खो बैठी और रेलगाड़ी से नीचे गिर गई।
जीआरपी पुलिस के जवानों ने घायलवस्था में फ्लेअर को अस्पताल पहुंचाया। मामूली रूप से घायल फ्लेअर को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई जिसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गई।
पुलिस में दर्ज शिकायत में फ्लेअर ने बताया कि उसके बैग में उसका वीजा, पासपोर्ट, एटीएम कॉर्ड और एक हजार यूरो नकद धनराशि थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना गत मंगलवार की रात की है जब हरिद्वार से अमृतसर के लिए रवाना हुई लाहौरी एक्सप्रेस में वाशबेसिन में अपने हाथ धो रही हॉलैंड की निवासी फ्लेअर द नूजल का बैग एक बदमाश ने छीन लिया।
बदमाश रेलगाड़ी से नीचे कूद गया लेकिन बैग का एक हिस्सा फ्लेअर की पकड़ में आ गया। हालांकि इस दौरान फ्लेअर अपना संतुलन खो बैठी और रेलगाड़ी से नीचे गिर गई।
जीआरपी पुलिस के जवानों ने घायलवस्था में फ्लेअर को अस्पताल पहुंचाया। मामूली रूप से घायल फ्लेअर को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई जिसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गई।
पुलिस में दर्ज शिकायत में फ्लेअर ने बताया कि उसके बैग में उसका वीजा, पासपोर्ट, एटीएम कॉर्ड और एक हजार यूरो नकद धनराशि थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं