विज्ञापन
This Article is From May 31, 2014

डीयू ने ईरानी के कथित दस्तावेज का खुलासा करने पर पांच अधिकारियों को संस्पेंड किया

डीयू ने ईरानी के कथित दस्तावेज का खुलासा करने पर पांच अधिकारियों को संस्पेंड किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम नामांकन और एडमिड कार्ड के संबंध में कथित दस्तावेज उजागर करने के आरोप में दिल्ली विश्वविद्यालय के पांच गैरशिक्षण कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया।

विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया कि डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने संदेह के आधार पर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जिनकी पहुंच गोपनीय दस्तावेज तक थी।

उन्होंने बताया कि जिन्हें निलंबित किया गया है उनमें एक सेक्शन ऑफिसर और चार अधिकारी उनके नीचे के पद के हैं। उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी के एक अखबार में कथित दस्तावेज के प्रकाशित होने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इसके मुताबिक ईरानी ने डीयू के एसओएल में पिछले साल नामांकन कराया था, लेकिन उन्होंने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मृति ईरानी, स्मृति की डिग्री पर विवाद, डीयू, दिल्ली विश्वविद्यालय, Smriti, Smriti Irani, DU, Delhi University