विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

सूखे पर पीएम मोदी ने की यूपी और महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात; दोनों ने रखीं अपनी अपनी मांगें

सूखे पर पीएम मोदी ने की यूपी और महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात; दोनों ने रखीं अपनी अपनी मांगें
सूखे पर हालात की समीक्षा की पीएम ने
नई दिल्ली: देश में सूखाग्रस्त तीन राज्यों के हालात पर समीक्षा करने लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों को बैठक के लिए बुलाया, जिसके तहत वह सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले। इसके बाद वह महाराष्ट्र से सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मिले।

यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से 10,600 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की
यूपी के सीएम के साथ हुई बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद थे। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से 10,600 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है। बैठक के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस बैठक से बुंदेलखंड के किसानों को उनका हक मिलेगा। प्रधानमंत्री ने साथ मिलकर काम करने का वादा किया है। यहां अखिलेश ने एक बार फिर अपनी बात दोहराई कि हमारे पास पानी है, उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए टैंकर चाहिए। इससे पहले अखिलेश सरकार ने केंद्र से भेजे गए पानी को लेने से इनकार कर दिया था। अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में भूख से लोगों के मरने की ख़बर को ग़लत बताया है। सरकार लोगों के लिए भोजन और पानी का इंतज़ाम कर रही है।
 

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पीएम से मिले
वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी पीएम से मुलाकात कर ली है। फडणवीस ने पीएम से राज्य के हालात के बारे में बात करते हुए मदद की मांग की है। फडणवीस ने 2000 करोड़ सूखाग्रस्त ज़िलों के लिए मांगे हैं। उन्होंने 7000 करोड़ सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए मांगे हैं। वहीं अतिरिक्त 4000 करोड़ वर्ल्ड बैंक से मांगे हैं। महाराष्ट्र के हालात पर स्टडी करने के लिए इन तमाम बातों को लेकर फडणवीस ने केंद्र की मदद मांगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अकाल, सूखा, तीन राज्यों में सूखा, नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव, PM Modi, Draught Effected States, देवेंद्र फडणवीस, Devendra Fadnavis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com