विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2013

पाकिस्तान में ड्रोन हमला, सात की मौत

पाकिस्तान में ड्रोन हमला, सात की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में हुए दो ड्रोन हमलों में कम से कम सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।

'जियो न्यूज' ने मंगलवार को अपनी रपट में बताया कि एक ड्रोन विमान ने सोमवार देर रात उत्तरी वजीरिस्तान के हैदर खेल क्षेत्र में एक घर पर तीन मिसाइलें दागी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा नजदीक के खासो खेल क्षेत्र में भी कई मिसाइलें दागी गईं, जिसके परिणामस्वरूप तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।

ज्ञात हो कि रविवार को दक्षिणी वजीरिस्तान में हुए ड्रोन हमले में मारे गए 16 लोगों में पाकिस्तान का तालिबान नेता वली मोहम्मद उर्फ तूफान महसूद भी शामिल था।

वली मोहम्मद पाकिस्तानी तालिबान प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद का चचेरा भाई था। बीते सप्ताह तालिबान कमांडर मुल्ला नजीर भी इसी तरह मारा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में ड्रोन हमला, ड्रोन हमला, Drone Attack In Pakistan, Drone Attack