विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2017

डीआरआई ने 10 करोड़ रुपये के चीनी 'विटामिन-सी' को किया जब्त

खुफिया निदेशालय ने म्यांमार सीमा के जरिये चीन से विटामिन तस्करी कर भारत लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ भी किया है. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

डीआरआई ने 10 करोड़ रुपये के चीनी 'विटामिन-सी' को किया जब्त
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 10 करोड़ रुपये के विटामिन-सी नामक 122 मीट्रिक टन एस्कॉर्बिक एसिड को जब्त किया है. इसके साथ ही खुफिया निदेशालय ने म्यांमार सीमा के जरिये चीन से विटामिन तस्करी कर भारत लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ भी किया है. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 8, 9 और 10 अगस्त को मिजोरम के वैरेंग्टे स्थित कई गोदामों से यह एस्कार्बिक एसिड जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें : समुद्र के रास्ते सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 52 किलो सोना बरामद

गिरोह का पर्दाफाश
डीआरआई ने एक कहा कि जब्ती के साथ ही चीन से म्यांमार के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों की सीमा से होते हुए विटामिन-सी की तस्करी कर भारत में लाने वाले एक सिंडीकेट गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. एस्कॉर्बिक एसिड, विटामिन-सी का रासायनिक नाम है. इसकी जरूरत इंसानों को आहार-पोषण के तौर पर होती है. स्कर्वी रोग की इलाज में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में एक इमारत से बरामद हुए 16 करोड़ के बंद हो चुके नोट, मास्टरमाइंड समेत 10 धरे गए

VIDEO: DRI ने सोना तस्करी के बड़े रैकेट का किया पर्दाफ़ाश



हर कार्टन पर मेड इन चाइना का ठप्पा
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि चीन से तस्करी कर लाए जा रहे एस्कॉर्बिक एसिड में न सिर्फ सीमा शुल्क और जीएसटी, बल्कि एंटी डंपिंग ड्यूटी से भी बचने की कोशिश की जा रही थी. बयान के अनुसार, 25 किलोग्राम वाले एस्कॉर्बिक एसिड के प्रत्येक कार्टन पर मेड इन चाइना लिखा हुआ था. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DRI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com