विज्ञापन
This Article is From May 17, 2021

देश की टेस्टिंग क्षमता 25 लाख से बढ़ाकर 45 लाख की जाएगी : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन

बैठक में बताया गया कि केंद्र ने राज्यों को लगभग 423 लाख N95 MASK, 176.91 लाख PPE KIT, 52.65 लाख Remdesivir इंजेक्शन और 45066 वेंटिलेटर दिए हैं.

देश की टेस्टिंग क्षमता 25 लाख से बढ़ाकर 45 लाख की जाएगी : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में हुई
नई दिल्ली:

कोविड-19 को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में हुई. बैठक में बताया गया कि केंद्र ने राज्यों को लगभग 423 लाख N95 MASK, 176.91 लाख PPE KIT, 52.65 लाख Remdesivir इंजेक्शन और 45066 वेंटिलेटर दिए हैं. INSACOG (द इंडियन सार्स-co-2 जेनोमिक consortia) में अब कुल 27 लैब होंगे. इससे पहले INSACOG में 10 लैब थे. ग्रामीण इलाकों में मोबाइल RTPCR वैन और RAT (रैपिड एंटीजन टेस्ट) की संख्या बढ़ाई जाएगी. फिलहाल देश की टेस्टिंग की क्षमता 25 लाख(13 लाख RTPCR और RAT 12 लाख) है, जिसे बढ़ाकर 45 लाख (RTPCR 18 लाख और RAT 27 लाख) करने की योजना है. 

DRDO की कोरोनारोधी दवा 2-डीजी लांच, ऑक्सीजन की जरूरत को कम करेगी ये दवा

बैठक में बताया गया कि Remdesivir का प्रोडक्शन तीन गुना हुआ है. जिसे 39 लाख Vial प्रति माह से बढ़ाकर 118 लाख Vial प्रति माह किया गया है. म्युकर माइकोसिस में काम आने वाली दवा Amphotericin-B की मांग बढ़ी है, इसके मद्देनजर पांच सप्लायर को आइडेंटिफाई किया गया है.

लखनऊ की मस्जिदों से दिए जा रहे मुफ्त ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर,50% मदद गैर मुस्लिमों के लिए तय

बैठक में बताया गया कि राज्यों को 1 से 14 मई के बीच 1 लाख Vial दिए गए हैं. Amphotericin-B के आयात की कोशिशें चल रही हैं. इस बात पर ज़ोर दिया गया कि राज्य सरकारी और निजी अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से Amphotericin-B दें. साथ ही अस्पताल और आम लोगों को राज्य बताएं कि कहां पर ये Amphotericin-B दवा उपलब्ध है. कोविन प्लेटफॉर्म अगले हफ्ते से हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में होगा.

बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: