केरल में राजीव गांधी सेंटर फॉर बॉयोटेक्नोलॉजी संस्थान के दूसरे कैंपस के नाम को लेकर विवाद गरमा गया है. कैंपस का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारक माधव सदाशिव गोलवलकर (MS Golwalkar) के नाम पर रखने के केंद्र के प्रस्ताव पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री विजयन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर राजीव गांधी सेंटर फॉर बॉयोटेक्नोलॉजी (RGCB) का नाम गोलवलकर के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए.
केन्द्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा था कि आरजीसीबी के दूसरे परिसर का नाम 'श्री गुरूजी माधव सदाशिव गोलवलकर नेशनल सेंटर फॉर कॉम्प्लेक्स डिजीज इन कैंसर एंड वायरल इनफेक्शन' रखा जाएगा.
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने अपने पत्र में कहा कि राजीव गांधी सेंटर फॉर बॉयोटेक्नोलॉजी एक उन्नत रिसर्च इंस्टीट्यूट है और "राजनीतिक मतभेदों से ऊपर है."
उन्होंने लिखा, "शुरुआत में आरजीसीबी को राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा था और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अंतरराष्ट्रीय मानकों का संस्थान बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार को सुपुर्द किया गया था." विजयन ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए केरल सरकार का मत है कि कैंपस का नाम किसी ख्याति प्राप्त भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर होना चाहिए."
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, "मैं आपसे इस फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह करता हूं. मुझे उम्मीद है कि आपका मंत्रालय नए कैंपस का नाम प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर रखने के हमारे प्रस्ताव पर अनुकूल रूप से विचार करेगा. यह संस्थान की प्रतिष्ठा को बनाए रखेगा और विवादों से बचने में मदद करेगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं