विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

आतंकवाद को अच्छे और बुरे चश्मे से देखने के लिए अमेरिका की पाकिस्तान को फटकार

आतंकवाद को अच्छे और बुरे चश्मे से देखने के लिए अमेरिका की पाकिस्तान को फटकार
इस्लामाबाद: आतंकवाद को अच्छे और बुरे के चश्मे से देखने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है. सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. एक अफ़गान चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफ़गानिस्तान या दूसरे देशों पर अपने हित साधने के लिए तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और दूसरे आतंकी समूहों का इस्तेमाल बंद करे. हिंसा का सहारा लेने के बजाय पाकिस्तान कूटनीति के जरिए मुद्दों का हल निकालने की कोशिश करे.

आगे उन्होंने कहा कि हम कई सालों से उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तानी नेता ये समझेंगे की पहले की रणनीति से उलट इन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना उनके अपने हित में है. अमेरिकी NSA पाकिस्तान से भारत का दौरा करेंगे. यहां वे भारतीय अधिकारियों से बात करेंगे. इनका यह दौरा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सज़ा के मामले में भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए अहम है. साथ ही कश्मीर के मुद्दे पर भी बात होने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: