विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

डॉक्टरों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के पुनरीक्षण की मांग की

डॉक्टरों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के पुनरीक्षण की मांग की
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: केंद्र और राज्य के चिकित्सकों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की पुनरीक्षण की मांग की है। इन सिफारिशों को लेकर विरोध दर्ज करते हुए चिकित्सकों ने काली पट्टी दिवस मनाया। इसके अलावा ‘ज्वाइंट एक्शन काउंसिल ऑफ सर्विस डाक्टर ऑर्गेनाइजेशन’(JACSDO) के बैनर तले केंद्र सरकार के चिकित्सक और ‘आल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (AIFGDA) के बैनर तले राज्य सरकार के चिकित्सक और फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के बैनर तले रेजीडेंट डाक्टर भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

JACSDO के सदस्य शबरीश धर्मपाल ने कहा‘केंद्र सरकार का चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाना और नौकरी और वेतन स्थिति को अत्यंत अनाकषर्क बनाना हास्यास्पद बन गया है। इससे निश्चित तौर पर अनुभवी चिकित्सकों का निजी क्षेत्र या विदेशों में व्यापक पलायन होगा।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सातवां वेतन आयोग, पे कमिशन, चिकित्सकों की मांग, डॉक्टर, 7th Pay Commission, Doctors' Demand, Revision Of Pay Commission Recommendations