यूपी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ की तस्वीरें पिछले दिनों खूब वायरल हुई थीं. कांग्रेस ने इन तस्वीरों के सहारे सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा है.रविवार को ये तस्वीरें ट्विटर पर ट्रेंड भी करती रहीं. सीएम योगी ने दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्वीट की थीं, लेकिन दो कद्दावर नेताओं की इन तस्वीरों में जिस बात पर लोगों का ध्यान गया वो उनके हावभाव, पोशाक औऱ अन्य बातों से जुड़ा था. योगी ने ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा था, हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.
सूबे के मुख्यमंत्री को फ़ोटो लगा के यह साबित करना पड़ रहा है, सब ठीक है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 21, 2021
एक फ़ोटो में मोदी जी अँगोछा डाले हैं एक में शॉल। झुँझलाहट और घबराहट दोनों साफ हैं
इस तस्वीर से फ़ायदा कम नुक़सान ज़्यादा हो रहा है योगी जी। सूचना सलाहकार ले डूबेंगे pic.twitter.com/iKp8NTisnX
हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस ने इन तस्वीरों में भी गड़बड़ियां पकड़ने का दावा किया. कहा गया है कि पीएम मोदी की दो तस्वीरों के बीच में से एक में उनके कंधे पर पड़ी शाल गायब थी. इससे यह प्रतीत होता है कि सहज चहलकदमी के दौरान ली गई तस्वीरों की जगह ये फोटो तयशुदा तरीके से खींची गईं.
PM मोदी गुरुवार को यूपी के नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रखेंगे आधारशिला
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा, "मु्ख्यमंत्री द्वारा एक तस्वीर पोस्ट कर यह साबित करने की कोशिश की गई कि सब कुछ ठीकठाक है. लेकिन एक फोटो में मोदी जी के कंधे में शॉल है और दूसरी तस्वीर में अंगौछा. ऐसे में खीझ और व्याकुलता साफ झलकती है. इस तस्वीर से फायदे की जगह नुकसान ज्यादा होता प्रतीत हो रहा है."
Spot the difference 👇 pic.twitter.com/f5XJ2uz7Of
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 21, 2021
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी यह तस्वीर ट्वीट की और लोगों से इसमें अंतर पता लगाने को कहा. डीएमके की आईटी विंग की ओर से भी यह फोटो ट्वीट कर गड़बड़ी बताने की कोशिश हुई. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने लिखा, मजबूत नेतृत्व नया यूपी और नया भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Friend:
— இசை (@isai_) November 21, 2021
Walking towards Door: No Shawl
Touch up: Shawl change
Walking away from Door: Put Shawl
Me: Both pics dress is same. This is not Modi. 😜 #modiyogi pic.twitter.com/Cio3XjDSG5
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना और प्रशंसा का अभियान चल रहा हो. सितंबर में पीएम मोदी ने अमेरिका जाते वक्त एयर इंडिया वन के अंदर की तस्वीर शेयर की थी, इसमें वो विमान के अंदर लंबी यात्रा के दौरान फाइलों को निपटाते दिख रहे थे. कांग्रेस ने तब लाल बहादुर शास्त्री, मनमोहन सिंह की उसी तरह की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा था कि यह पहली बार नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं