
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूरत में एक व्यक्ति ने दोस्त के साथ घर छोड़कर जाने और उसी से शादी करने पर अड़ी 20 वर्षीय बेटी को कथित रूप से जिंदा जला दिया और बाद में खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
सूरत पुलिस ने कहा कि रूबीना शेख की मौके पर ही मौत हो गई और उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां भी जख्मी हो गई है। घटना के तुरंत बाद, दिवंगत लड़की के पिता मोहम्मद बुरहान शेख ने सूरत जिले की खातोदारा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस निरीक्षक सीके पटेल ने कहा, रूबीना उसी इलाके के जावेद यूसुफ शेख से प्यार करती थी, लेकिन उसका पिता बुरहान शेख इस रिश्ते से नाराज था। इसलिए दोनों 13 जून को घर छोड़कर चले गए।
पटेल ने कहा, रूबीना के पिता ने उसे बताया था कि अगर वे दोनों घर लौट आते हैं, तो वह पूरी धूमधाम से उनकी शादी करवा देंगे। जैसे ही वह घर लौटी, उसने बेटी के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने बुरहान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झूठी शान के नाम पर हत्या, बेटी को जिंदा जलाया, Dishonour Killing, Honour Killing, Dishonour Killing In Gujarat, Father Burnts Daughter Alive