
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार से वही लड़ सकता है, जिसके ऊपर ईडी और सीबीआई के मामले न चल रहे हों, क्योंकि सरकार इन जांच एजेंसियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है. दिग्विजय सिंह इंटक (राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस) के तीन दिवसीय सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'ईवीएम से बनी इस मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से वही लड़ सकता है, जिसके खिलाफ सीबीआई, ईडी आदि की जांच न चल रही हो, क्योंकि सरकार आयकर से लेकर इन विभागों को हथियार बनाकर काम कर रही है.'
RSS प्रमुख के बयान पर दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी- कहा- 'भीड़ की हत्या उस दिन बंद हो जाएगी जब...'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'अमित शाह और मोदी का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है, इसलिए वे सरदार पटेल की मूर्ति बनाकर फायदा लेना चाहते हैं. केंद्र में मजदूर विरोधी सरकार बैठी है. लाभ के सार्वजिनक उपकरण बेचने की सरकार साजिश कर रही है. सार्वजनिक क्षेत्र बर्बाद हो गया है.' भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि पटेल दुग्ध उत्पादों पर टैक्स लगाने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर भी टैक्स लगा दिया.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'बीएसएनएल के 70 हजार कर्मी वीआरएस लेने की लाइन में खड़े हैं. कैसी स्थिती है यह? कानपुर कभी मैन्चेस्टर रहा है, लेकिन यहां का कपड़ा उद्योग खत्म कर दिया गया.' उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार उद्योगों को खड़ा करने के नाम पर श्रमिकों के काम के घंटे आठ से नौ करने का बिल ला रही है, जबकि जापान जैसा देश फाइव डे के बजाय फोर डे वीक कर रहा है.'
VIDEO: दिग्विजय सिंह बोले, भगवा वस्त्र पहनकर मंदिरों में हो रहे रेप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं