नई दिल्ली:
कांग्रेस ने मुंबई हमलों के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा आमिर अजमल कसाब की मौत की सजा बरकरार रखे जाने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि उसे ‘जल्द’ फांसी दी जानी चाहिए।
न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘..अब उसे जल्द सजा मिलनी चाहिए।’ कसाब की मौत की सजा को बरकरार रखते हुए न्यायालय ने कहा कि देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना पाकिस्तानी आतंकवादी का सबसे बड़ा गुनाह है।
न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति सीके प्रसाद ने 25वर्षीय कसाब की याचिका खारिज कर दी और बम्बई हाईकोर्ट द्वारा उसे सुनाई गई मौत की सजा बरकरार रखी। पीठ ने उसके इस तर्क को नकार दिया कि उसके मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हुई।
न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘..अब उसे जल्द सजा मिलनी चाहिए।’ कसाब की मौत की सजा को बरकरार रखते हुए न्यायालय ने कहा कि देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना पाकिस्तानी आतंकवादी का सबसे बड़ा गुनाह है।
न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति सीके प्रसाद ने 25वर्षीय कसाब की याचिका खारिज कर दी और बम्बई हाईकोर्ट द्वारा उसे सुनाई गई मौत की सजा बरकरार रखी। पीठ ने उसके इस तर्क को नकार दिया कि उसके मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं