विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2011

सेहत सुधारने को गडकरी भी करें उपवास : दिग्विजय

इंदौर: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी पर भ्रष्टाचार में डूबे होने के आरोप लगाए और उनकी संपत्ति का ब्यौरा जाहिर किए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्हें सलाह दी कि वह अपनी सेहत सुधारने के लिए उपवास करें। कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के एक धरने के दौरान गडकरी को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि वह यह ब्यौरा सार्वजनिक करें कि उनके पास 15 साल पहले कितनी संपत्ति थी और वह आज कितनी मिल्कियत के मालिक हैं। दिग्विजय ने दावा किया कि गडकरी के बेटे की शादी में करीब दो लाख लोगों के भोजन पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस कथित शाहखर्ची का भी हिसाब देना चाहिए। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास की पृष्ठभूमि में कहा, गडकरी को भी अपनी सेहत सुधारने के लिए उपवास करना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। दिग्विजय ने कहा कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले से मजबूत और व्यावहारिक लोकपाल विधेयक के पक्ष में थीं। उन्होंने कहा, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने जब भ्रष्टाचार पर कड़े कानून की मांग की, तब अरुणा राय और हर्ष मंदर जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से लोकपाल विधेयक मसौदा तैयार कराया जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेहत, गडकरी, उपवास, दिग्विजय