विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

डिजिटल भुगतान : क्रिसमस की सौगात, लकी ग्राहक और डिजिधन व्यापार योजना शुरू

डिजिटल भुगतान : क्रिसमस की सौगात, लकी ग्राहक और डिजिधन व्यापार योजना शुरू
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: 25 दिसम्बर को क्रिसमस की सौगात के रूप में पीएम मोदी ने ग्राहकों और छोटे व्यापारियों के लिए दो योजनाओं की घोषणा की है. इसके तहत पंद्रह हज़ार लोगों को ड्रॉ सिस्टम से इनाम मिलेगा. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ‘डिजीधन व्यापार योजना' में व्यापारी जुड़ें और अपना कारोबार भी #cashless बनाने के लिए ग्राहकों को भी जोड़ें. व्यापारियों का अपना व्यापार भी चलेगा और ऊपर से इनाम का अवसर भी मिलेगा. यह योजना, समाज के सभी वर्गों, खास करके ग़रीब एवं निम्न मध्यम-वर्ग के लिए बनायी गई है.

केंद्र सरकार देश के 100 शहरों में अगले 100 दिनों के लिए लकी ग्राहक योजना तथा डिजी-धन व्यापार योजना के तहत पुरस्कारों की शुरुआत करेगी. नीति आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी. अगले 100 दिनों तक कुल 15,000 उपभोक्ताओं को 1,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि के लिए लकी ग्राहक योजना के पहले ड्रॉ की शुरुआत नई दिल्ली में रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे.

आयोग ने एक बयान में कहा, 'देश के विभिन्न हिस्सों में जागरुकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम अगले 100 दिनों के लिए देश भर के 100 विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा.' बयान के मुताबिक, लकी ग्राहक योजना के तहत विजेताओं का चयन रोजाना व साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा, जबकि डिजी धन योजना के तहत विजेताओं का चयन साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा. जिसके बाद 14 अप्रैल, 2017 को एक मेगा ड्रॉ होगा. इसके बाद इस योजना को आगे बढ़ाने को लेकर योजना की समीक्षा की जाएगी.

दोनों योजनाओं का संचालन डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसे नीति आयोग ने शुरू किया है. डिजिटल माध्यम से पेट्रोल पंप, बीमा प्रीमियम, राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल कर तथा रेलवे टिकट के भुगतान पर छूट भी दी जाएगी. ग्रामीण इलाकों में कार्ड तथा पीओएस मशीनों की आपूर्ति के लिए भी एक योजना शुरू की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीति आयोग, लकी ग्राहक योजना, डिजी धन व्‍यापार योजना, डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन पेमेंट, लकी ड्रॉ स्‍कीम, नोटबंदी, NITI Aayog, Lucky Grahak Yojana, Digi-Dhan Vyapar Yojana, Digital Payments, Online Payments, Lucky Draw Scheme
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com