ऑड-इवन नंबर मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के दो बड़े मंत्रियों में मतभेद

ऑड-इवन नंबर मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के दो बड़े मंत्रियों में मतभेद

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ सतेंद्र जैन का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

दिल्ली में गाड़ियों के ऑड-इवन नंबर के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों के बीच ही मतभेद सामने आया है।

टू-व्हीलर पर रोक के मसले पर जहां दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने NDTV से बातचीत में कहा कि टू-व्हीलर पर ये फ़ॉर्मूला लागू नहीं होगा, वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय कह रहे हैं कि ये फ़ॉर्मूला टू-व्हीलर पर भी लागू होगा। केजरीवाल सरकार के इन दो बड़े मंत्रियों के अलग-अलग बयान से टू-व्हीलर गाड़ियों के मामले में सस्पेंस गहरा गया है।

(ये भी पढ़ें- दिल्‍ली : टू-व्‍हीलर-ऑटो पर पाबंदी नहीं, रविवार को चलेंगी सभी गाड़ियां- सतेंद्र जैन)

टू-व्‍हीलर के मुद्दे पर मंत्रियों के अलग-अलग बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने NDTV से बातचीत में कहा कि इसे मतभेद के तौर पर न देखा जाए। इस मुद्दे पर एक कमेटी बनाई जाएगी और वही तय करेगी कि क्या करना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल, दिल्ली में गाड़ियों के ऑड-इवन नंबर के मुद्दे पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं। दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि ये नियम सिर्फ़ प्राइवेट कारों पर लागू होगा। साथ ही ये नियम टू-व्हीलर्स और ऑटो पर लागू नहीं होगा। उन्‍होंने साफ किया कि ये नियम दिल्ली के बाहर से आने वाली गाड़ियों पर भी लागू होगा। साथ ही उनका कहना है कि ये नियम रविवार को लागू नहीं होगा।