विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

दिल्ली के डीजल कार विक्रेताओं की अपील पर आज सुनवाई करेगा एनजीटी

दिल्ली के डीजल कार विक्रेताओं की अपील पर आज सुनवाई करेगा एनजीटी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पर्यावरण संबंधी मामलों को देख रही एनजीटी आज दिल्ली के कार विक्रेताओं की उस अपील पर सुनवाई करेगी, जिसमें कार विक्रेताओं ने कहा है कि 2015 में बनी डीजल कारों की बिक्री की अनुमति दे दी जानी चाहिए, क्योंकि मौजूदा स्टॉक अगले साल तक पुराना हो जाएगा और फिर कोई पुराने स्टॉक की गाड़ी नहीं खरीदेगा।

रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा
दरअसल, एनजीटी ने हाल ही में ये आदेश दिया था कि दिल्ली में डीजल वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा और 10 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन दोबारा से नहीं किया जाएगा।

एनजीटी का आदेश
एनजीटी ने केंद्र और राज्य सरकारों को भी निर्देश दिया था कि अपने विभाग के लिए कोई डीजल वाहन नहीं खरीदने के बारे में सोचें। अधिकरण ने सभी सार्वजनिक प्राधिकरणों, निगमों, डीडीए, पुलिस और अन्य सरकारी विभागों को डीजल वाहनों को और खासतौर पर ट्रकों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की कार्ययोजना तैयार करने और 6 जनवरी तक जमा करने को कहा था जो इन सभी निकायों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनजीटी, डीजल वाहन, दिल्ली में प्रदूषण, डीजल कारों पर बैन, NGT, Diesel Car, Delhi Pollution
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com