
गुरमीत राम रहीम ( फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा पुलिस के अधिकार का बयान
निजी वाहन में थी भगाने की तैयारी
समर्थकों के बीच जाने का था प्लान
पढ़ें : पत्रकारों की कार लेकर भाग गए राम रहीम के समर्थक, कैमरा भी छीना
हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "अदालत परिसर से राम रहीम की जेड प्लस सुरक्षा में लगे कर्मियों के साथ उनके सुरक्षा कर्मियों ने अपने वाहन से उन्हें भगाने का प्रयास किया था. वे उन्हें उनके हजारों समर्थकों के पास ले जाना चाहते थे, जो अदालत परिसर से एक किमी की दूरी पर ही जमा थे. अगर डेरा प्रमुख अपने भक्तों के बीच पहुंच जाते तो सुरक्षाकर्मियों के लिए लोगों को हताहत किए बिना राम रहीम को गिरफ्तार करना बहुत कठिन हो जाता."
सुरक्षाकर्मियों पर देशद्रोह का मुकदमा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की सुरक्षा में तैनात हरियाणा पुलिस के पांच कर्मियों समेत सात लोगों के खिलाफ देशद्रोह और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. ये लोग 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की सुरक्षा में तैनात थे जब पंचकूला की सीबीआई अदालत ने फैसला सुनाया था. पंचकूला पुलिस (सेक्टर-5) के इंस्पेक्टर करमवीर सिंह ने आज बताया कि सात लोगों के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. इनमें पांच हरियाणा पुलिस के कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि उन लोगों पर हत्या के प्रयास का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस ने कहा कि जब सीबीआई अदालत ने बलात्कार के 15 साल पुराने मामले में डेरा प्रमुख को दोषी ठहराया था और डेरा प्रमुख को पंचकूला अदालत परिसर से बाहर लाया गया था, उस समय इन सात सुरक्षाकर्मियों ने डेरा प्रमुख को कथित तौर पर छुड़ाने की कोशिश की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं