विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2013

इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर : क्या नरेंद्र मोदी-अमित शाह को थी पूर्व सूचना?

नई दिल्ली: एनडीटीवी को इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट के हिस्से मिले हैं। इनसे पता चलता है कि गुजरात के आला अफसरों ने कथित रूप से मुठभेड़ की भूमिका तैयार की।

सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट कथित रूप से बताती है कि 13 जून को राजेंद्र कुमार ने डीजी वंझारा से पूछा था कि इशरत का क्या किया जाए। कहा जा रहा है कि स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक डीजी वंझारा ने कहा कि उसने उजली और काली दाढ़ी वाले से बात की है और उन्हें मुठभेड़ के लिए हरी झंड़ी मिल गई है।

यहीं, स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक 15 जून को इशरत जहां मुठभेड़ से आधा घंटा बाद अमित शाह ने डीजी वंझारा से बात की। वहीं डीजी वंझारा ने उसी दिन मुठभेड़ से पांच घंटे पहले अमित शाह से बात की। वहीं, रिपोर्ट यह कहती है कि डीजी वंझारा ने नरेंद्र मोदी के आवास पर मुठभेड़ से 14 घंटे पहले बात की थी। मुठभेड़ 14 सेकेंड चली और उसके बाद भी वंझारा ने अमित शाह से बात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीजी वंझारा, सीबीआई, इशरत जहां, फर्जी एनकाउंटर, आईबी, नरेंद्र मोदी, राजेंद्र कुमार, अमित शाह, CBI, Intelligence Bureau, Ishrat Jehan, Narendra Modi, Rajendra Kumar, Amit Shah, DG Vanjhara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com