विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

42 की उम्र में पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन मां बनी, 8 साल पहले अंडाणु सुरक्षित किए थे

42 की उम्र में पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन मां बनी, 8 साल पहले अंडाणु सुरक्षित किए थे
तस्वीर : dianahayden@facebook
मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने आठ साल पहले अपने अंडाणु सुरक्षित किए थे और इस साल नौ जनवरी को उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कि मां बेटी दोनो स्वस्थ हैं और डायना के पति कोलिन डिक उनके साथ ही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आमतौर पर देश में नवजात शिशु का औसत वजन और लंबाई क्रमश: 2.6 किलोग्राम और 48 सेंटीमीटर होती है लेकिन 42 साल की डायना की बेटी आर्या का जन्म के समय वजन 3.7 किलोग्राम और लंबाई 55 सेंटीमीटर थी।

मेडिकल विशेषज्ञों की मानें तो अंडाणु को सुरक्षित रखने के तरीके से 35-45 उम्र की बीच मां बनने की इच्छुक महिलाओं के लिए नयी राह खुल सकती है। वहीं आठ साल पहले डायना का अंडाणु सुरक्षित रखने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ नंदिता पलशेतकर ने दावा किया कि इस तरीके से पहली बार 42 साल की उम्र में किसी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। इस तरीके से आमतौर पर 35 साल तक बच्चे को जन्म देने की सिफारिश की जाती है।

नंदिता ने यह भी बताया कि ‘30 या उसके आसपास की उम्र में मां ना बनने की इच्छुक कामकाजी और पेशेवर महिलाएं बहुत कम इस प्रक्रिया को अपनाती हैं। लेकिन 42 साल की उम्र में बच्चे को जन्म देना अद्भुत है और हम बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस वर्ल्ड डायना हेडन, अंडाणु सुरक्षित रखना, नंदिता पलशेतकर, Miss World, Diana Hayden, Egg Freezing Technology, Nandita Palshetkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com