यह ख़बर 18 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्वीकृत सभ्य व्यवहार पर आधारित हो संवाद : भारत-पाक तनाव पर सोनिया

खास बातें

  • गुलाबी नगरी में कांग्रेस के दो दिवसीय चिन्तन शिविर में सोनिया ने कहा, ‘‘अपने पड़ोसी देशों से बेहतर और नजदीकी रिश्ते बनाने से न सिर्फ इस क्षेत्र में शांति रहेगी बल्कि हमारे सीमावर्ती राज्यों पर भी अनुकूल असर पड़ेगा।''
जयपुर:

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की हत्या किए जाने के बाद उपजे तनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाकिस्तान सहित भारत के सभी पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते बनाने की बात करने के साथ ही आगाह किया कि हम आतंकवाद से निपटने और सीमाओं पर खतरे से निपटने की सावधानी और तैयारी के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे।

गुलाबी नगरी में कांग्रेस के दो दिवसीय चिन्तन शिविर में सोनिया ने कहा, ‘‘अपने पड़ोसी देशों से बेहतर और नजदीकी रिश्ते बनाने से न सिर्फ इस क्षेत्र में शांति रहेगी बल्कि हमारे सीमावर्ती राज्यों पर भी अनुकूल असर पड़ेगा। लेकिन हमें स्पष्ट रहना है। हमारा संवाद सैद्धांतिक और स्वीकृत सभ्य व्यवहार पर आधारित होना चाहिए।’’

हाल ही में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा के पास दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने और उनमें से एक का सिर धड़ से अलग किए जाने के बर्बर कृत्य के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते बनाने की प्रक्रिया में ‘‘हम आतंकवाद से निपटने और सीमाओं पर खतरे से निपटने की सावधानी और तैयारी के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति का हमेशा एक व्यापक दृष्टिकोण रहा है। एक ऐसा दृष्टिकोण जिससे हमारा देश दुनिया पर अपना बेमिसाल प्रभाव डाले और अंतरराष्ट्रीय मामलों में श्रेष्ठ जगह पाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोनिया ने कहा कि वह स्थान और प्रभाव हम तभी बढ़ा सकते हैं जब हम सफलतापूर्वक गरीबी पर काबू पायें, अपनी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाएं, अपने धर्म निरपेक्ष मूल्यों को और गहरा करें, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती दें तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सकारात्मक संबंध और बढ़ाएं।