विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

एक दस साल का बच्चा बुज़ुर्ग को थप्पड़ मार देता है : कश्मीर के मौजूदा हालात पर महबूबा मुफ्ती

एक दस साल का बच्चा बुज़ुर्ग को थप्पड़ मार देता है : कश्मीर के मौजूदा हालात पर महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कश्मीर के मौजूदा हालात पर अफसोस जताया। 'आज हालत यह है कि एक बुज़ुर्ग दुकानदार अगर दुकान खोलता है तो एक दस साल का बच्चा उसे थप्पड़ मारता है। अगर बच्चियां कहीं शादी में जा रही हैं तो उनको छोटे छोटे बच्चे रोककर कहते हैं कि यह कपड़े क्यों पहने हैं। मैंने कल एक इश्तिहार देखा कि जो लड़कियां स्कूटी चलाएंगी उन्हें उनकी स्कूटी समेत जला दिया जाएगा।'

अगर हमारे बच्चे पिछड़ जाएंगे तो आज से दस साल बाद हमारे बच्चे का क्या होगा। कई ऐसे लोग हैं जो जगह जगह जाते हैं और लोगों को उकसाते हैं लेकिन उनके अपने बच्चे इन सबमें शामिल नहीं होते। आज बिज़नेसमैन, बड़े बड़े अफसर कोशिश कर रहे हैं कि अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजें, जिसके पास कुछ भी नहीं है वह भी अपना सब कुछ बेचकर तालीम के लिए अपने बच्चों को बाहर ही भेजना चाहता है। अगर ऐसा ही हुआ तो यहां जो गरीब है वह क्या करेगा, अगर इसी तरह उसकी पढ़ाई में खलल डालेंगे तो वह क्या करेगा?'

छात्रों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतज़ाम
आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में पैदा हुए तनाव के बीच रविवार को मेडिकल का कॉमन एंट्रेस टेस्ट हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए सूबे के कई हिस्सों से भारी तादाद में छात्र इकट्ठा हुए हैं। सरकार ने इन छात्रों की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। इस मौके पर महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि 'छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। यही बच्चे जम्मू कश्मीर की बुनियाद हैं, इनके भविष्य के साथ हम किसी को खिलवाड़ करने नहीं देंगे। जो बच्चा पढ़ना चाहता है, आप उसको कैसे रोक सकते हैं। हमने पूरे इंतजाम किए हैं कि यह बच्चे हिफाज़त से परीक्षा देने आएं और हिफाज़त से घर पहुंच जाएं। नौजवान ही हमारा भविष्य हैं।'

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
देखें महबूबा मुफ्ती से बातचीत
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

'जंग से कुछ हासिल नहीं हुआ'
मुफ्ती ने आगे यह भी कहा कि 'सरकार की कोशिश है कि बच्चे तकलीफ न भोगें। हमारी कोशिश रहती है कि हालात ठीक हो जाएं, दूसरों की कोशिश रहती है कि हालात ठीक न हो पाएं। भारत-पाक के बीच जंग हुई लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ। जमीन के टुकड़े को जब आप जंग से नहीं बदल सकते तो अब हड़ताल और पथराव से क्या हासिल होगा।'

अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद को याद करते हुए महबूबा ने कहा कि 'मुफ्ती साहब का जो सिद्धांत था कि ग्रेनेड से ना गोली से, बात बनेगी बोली से, मुझे लगता है कि अब मुफ्ती साहब के इस सिद्धांत के अलावा अब कोई चारा नहीं है।' मुफ्ती ने यह भी कहा कि 'यहां सुरक्षाबल भी आए लेकिन सभी मसलों का हल अभी नहीं निकल पाया। जैसे कि मुफ्ती साहब कहा करते थे कि मसला ज़हन में हैं, इसे यहीं पर संबोधित करना पड़ेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुरहान वानी, महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर, Burhan Wani, Mehbooba Mufti, Jammu Kashmir