विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

थोक में फोन टेपिंग मामले में धूमल पर गिर सकती है गाज

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है। मामला उनके कार्यकाल में थोक भाव में फोन टेपिंग का है जिसमें उनकी संलिप्तता की बात कही जा रही है।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने आप को आरोप से मुक्त नहीं बता सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार में 1,000 से ज्यादा फोन टेप किए गए।

अपनी स्थिति साफ करते हुए धूमल ने बताया, "फोन टेप करने की मंजूरी गृह विभाग ने दी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय का उससे कुछ लेना-देना नहीं था।"

वीरभद्र सिंह ने कहा कि धूमल गृहमंत्री भी थे इसलिए वे कैसे जिम्मेदारी से बच सकते हैं। वे कैसे कह सकते हैं कि उन्हें फोन टेपिंग की जानकारी नहीं थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले मे संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह किसी भी ओहदे पर हो। 'निजता के अधिकार' का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रेम कुमार धूमल, वीरभद्र सिंह, फोन टैपिंग, Prem Kumar Dhumal, Veer Bhadra Singh, Phone Tapping
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com