विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

मुंबई के धारावी में कोरोना के 9 नए मरीज आए सामने- संक्रमितों की संख्या पहुंची 189, अब तक 12 की मौत

Dharavi Coronavirus News: एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 189 पहुंच गई है.

मुंबई के धारावी में कोरोना के 9 नए मरीज आए सामने- संक्रमितों की संख्या पहुंची 189, अब तक 12 की मौत
Dharavi Coronavirus News: मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 189 पहुंचा.
मुंबई:

Dharavi Coronavirus News: देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया और अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 189 पहुंच गई है और अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है.बीते 24 घंटे में धारावी में किसी की मौत नहीं हुई है.

​इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20,471 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 652 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 3960 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

VIDEO: मुंबई के धारावी में साढ़े 7 लाख लोगों की स्क्रीनिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: