विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2022

''ड़ेढ साल पहले हमने तय कर लिया था, बीजेपी छोड़ेगे'' : NDTV से बोले यूपी के मंत्री रहे धर्मपाल सैनी

धर्म सिंह सैनी ने NDTV से बात करते हुए कहा, 'हम लोगों ने डेढ़ साल पहले तय कर लिया था कि बीजपी छोड़ेंगे. हम लोग सिर्फ सही समय का इंतज़ार कर रहे थे. '

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और योगी आदित्‍यनाथ सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं. पिछले तीन दिनों में योगी सरकार के तीन मंत्री और कुछ विधायक इस्‍तीफा दे चुके हैं. मंगलवार को राज्‍य सरकार के मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने इस्‍तीफा दिया तो बुधवार को बारी दारा सिंह चौहान की थी. मौर्य और दारा सिंह, दोनों ही ओबीसी वर्ग के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. गुरुवार को मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini)  ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. तीनों मंत्री ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. सैनी पश्चिमी यूपी के सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं. NDTV से बात करते हुए धर्म सिंह सैनी ने कहा, 'हम लोगों ने डेढ़ साल पहले तय कर लिया था कि बीजपी छोड़ेंगे. हम लोग सिर्फ सही समय का इंतज़ार कर रहे थे. '

उन्‍होंने कहा, ' सही समय आज आ गया है, हम लोग बीजेपी को हराएंगे.योगी सरकार में जन प्रतिनिधियों की नहीं सुनी जा रही था. मैं जनाधार वाला नेता हूं टिकट कटने से नहीं डरता हूं.  स्वामी प्रसाद मौर्य जी के साथ जाऊंगा.' सैनी ने कहा, ' अखिलेश जी ने मुझे मिलने बुलाया था, उन्‍होंने मुझ मुझे सपा में शामिल होने को कहा लेकिन हम आख़िरी फ़ैसला स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ आज रात में लेंगे. मुझे कल बीजेपी से फ़ोन आए थे.' सैनी ने यह भी कहा, 'कल एक और मंत्री व विधायक पार्टी छोड़ेंगे. यह सिलसिला 20 तारीख (20 जनवरी) तक चलेगा.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com