भारत और पाकिस्तान में डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई है.
नई दिल्ली:
सीमा पर भारतीय जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता के मामले को दोनों देशों में डीजीएमओ स्तर की वार्ता में उठाया गया. भारतीय डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के जवानों ने भारतीय सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया है. पाकिस्तानी सेना के जवानों यह हमला तब किया जब भारतीय सेना के जवान लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय हिस्से में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस हमले में मारे गए भारतीय सेना के जवानों के शवों के साथ बर्बरता की गई.
भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तान को साफ कर दिया कि इस दौरान पाकिस्तान की नजदीक की पोस्ट से भारतीय जवानों पर गोलीबारी की गई.
भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ के सामने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि एलओसी के पास बैट ट्रेनिंग कैंप स्थापित किए गए हैं. डीजीएमओ ने अपने इस बयान में साफ कहा कि इस प्रकार की बर्बरता किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया था और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर दी. सेना ने बताया है कि इन दोनों भारतीय जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता की है.
भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तान को साफ कर दिया कि इस दौरान पाकिस्तान की नजदीक की पोस्ट से भारतीय जवानों पर गोलीबारी की गई.
DGMO #IndianArmy speaks to DGMO #Pakistan pic.twitter.com/fLRW74yKCh
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 2, 2017
भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ के सामने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि एलओसी के पास बैट ट्रेनिंग कैंप स्थापित किए गए हैं. डीजीएमओ ने अपने इस बयान में साफ कहा कि इस प्रकार की बर्बरता किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया था और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर दी. सेना ने बताया है कि इन दोनों भारतीय जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं