
भारत और पाकिस्तान में डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता के मामला
भारतीय डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की.
भारतीय सेना के जवान LC पर भारतीय हिस्से में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तान को साफ कर दिया कि इस दौरान पाकिस्तान की नजदीक की पोस्ट से भारतीय जवानों पर गोलीबारी की गई.
DGMO #IndianArmy speaks to DGMO #Pakistan pic.twitter.com/fLRW74yKCh
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 2, 2017
भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ के सामने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि एलओसी के पास बैट ट्रेनिंग कैंप स्थापित किए गए हैं. डीजीएमओ ने अपने इस बयान में साफ कहा कि इस प्रकार की बर्बरता किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया था और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर दी. सेना ने बताया है कि इन दोनों भारतीय जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं