विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

विवाद से बचने के लिए राकेश मारिया को ‘प्रमोट’किया गया था : सीएम फडणवीस

विवाद से बचने के लिए राकेश मारिया को ‘प्रमोट’किया गया था : सीएम फडणवीस
महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुम्बई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शीना बोरा हत्या मामले में ‘बहुत अधिक रुचि’लेने के लिए राकेश मारिया को मुम्बई पुलिस प्रमुख पद से हटाने के एक वर्ष से अधिक समय बाद कहा है कि ‘विवादों से बचने’ के लिए अधिकारी को थोड़ा पहले ‘पदोन्नत’ कर दिया गया था.

फडणवीस ने पीटीआई से कहा, ‘उस समय दो तीन विवाद पैदा हुए थे. एक ललित मोदी के बारे में था जिसमें मारिया ने एक स्पष्टीकरण दिया और हमने उसे स्वीकार कर लिया. दूसरे जब वह शीना बोरा जांच में काफी रुचि ले रहे थे, सवाल उठे कि एक पुलिस आयुक्त इतना रुचि क्यों ले रहा है. हालांकि मारिया को आपराधिक जांच में अधिक रुचि लेने के लिए जाना जाता था. इसलिए इसकी काफी संभावना है कि वह अपने इस स्वभाव के कारण रुचि ले रहे हों.’

उन्होंने कहा कि मारिया का स्थानांतरण नहीं किया गया बल्कि उन्हें पदोन्नत किया गया और एक पुलिस आयुक्त को तय समय से कुछ सप्ताह पहले पदोन्नत करने में कुछ भी असाधारण नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘यदि मैं यह कहूं कि मुझे पता था कि शीना बोरा जांच सही नहीं चल रही थी और इसीलिए मैंने उनका स्थानांतरण किया, यह एक पश्चातवर्ती विचार होगा. यद्यपि हां, इन विवादों के कारण जो हो रहे थे, मैंने सोचा कि मैं विवादों पर विराम लगाने के लिए उन्हें थोड़ा पहले पदोन्नत कर दूं.’

उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित रूप से उनकी पदोन्नति के बाद एक ताजा विवाद उत्पन्न हो गया जिसने मारिया को जांच की ‘निगरानी’ करने की इजाजत दे दी. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस मामले के अलावा मारिया का रिकॉर्ड शानदार था. हमें उन्हें संदेह का लाभ देना चाहिए लेकिन यह भी सही है कि मामला सीबीआई को स्थानांतरित होने तक मुझे जानकारी दी जाती थी कि :हत्या में: पीटर की सीधी संलिप्तता नहीं देखी गई है. ’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोना बोरा मामला, राकेश मारिया, मुंबई पुलिस प्रमुख, देवेंद्र फडणवीस, प्रमोशन, Sheena Bora Case, Rakesh Maria, Mumbai Police Chief, Devendra Fadanvis, Pramotion, मुख्‍यमंत्री, CM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com