
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के साथ बातचीत में सफलता का भरोसा जताते हुए कहा है कि वह पहले भी बीजेपी की मित्र रही है और भविष्य में भी दोनों दल मित्र बने रहेंगे।
फडणवीस ने नई दिल्ली में 'हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' में कहा, शिवसेना हमेशा से मित्र दल रहा है और भविष्य में भी हम मित्र रहेंगे।
उनका यह बयान उस वक्त आया है, जब दो दिनों पहले केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने उम्मीद जताई थी कि शिवसेना के साथ बातचीत में कुछ अच्छा निकलकर सामने आएगा। दोनों दलों में सुलह करने और गठबंधन को लेकर दबाव बढ़ रहा है, ताकि एनसीपी से दूरी रखी जा सके।
फडणवीस ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच आरएसएस मध्यस्थता नहीं कर रहा है। दोनों दलों के बीच विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूट गया था।
विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने 22 साल के अपने राजनीतिक जीवन में इस तरह की आलोचना का कभी सामना नहीं किया, जितना विश्वास प्रस्ताव का सामना करने के बाद तीन दिन में किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं