आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थिति को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. वर्तमान संकेतों के अनुसार, जहां कुछ मंत्रियों को हटाए जाने या स्थानांतरित किए जाने की संभावना है, वहीं कुछ को पदोन्नत किया जा सकता है और मौजूदा रिक्त पदों को भरने के लिए 7 लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटील के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
इसके अलावा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है। पार्टी अध्यक्ष रामदास आठवले पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री हैं.हालांकि सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना को उपमुख्यमंत्री का पद मिलने की अटकलें तेज हैं.
साध्वी प्रज्ञा को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी नसीहत-शहीद हेमंत करकरे पर ऐसा बयान कभी नहीं देना चाहिए
इसके अलावा सेना को दो और मंत्री पद भी दिए जा सकते हैं. राजभवन के एक सूत्र ने पुष्टि की कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शपथ ग्रहण समारोह आद हेलीपैड लॉन में होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं