विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2012

देशमुख की हालत स्थिर, मोदी ने दिए अधिकारियों को सहायता के निर्देश

चेन्नई: केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीक मंत्री विलासराव देशमुख की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। उनका जिगर की गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है।

ग्लोबल हॉस्पिटल के सूत्रों ने कहा, ‘उन्हें वेंटिलेटर पर रखा और हटाया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री 67 वर्षीय देशमुख को सोमवार को गंभीर हालत में विमान एंबुलेंस के जरिए मुंबई से यहां लाया गया था।

उधर, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से देशमुख के लिए स्वास्थ्य सहायता देने को कहा। उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता पर देशमुख के लिए एक मृत व्यक्ति का जिगर तैयार रखने का निर्देश दिया। मोदी ने ट्विटर पर जारी किए संदेश में यह कहा।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद समेत कई मंत्री एवं नेता देशमुख का हालचाल जानने पहुंचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vilasrao Deshmukh, विलासराव देशमुख, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi