विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामला : 'आप' विधायक नरेश यादव दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए

धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामला : 'आप' विधायक नरेश यादव दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए
नरेश यादव... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव को देर रात पंजाब पुलिस ने दिल्ली के वसंतकुंज इलाके से गिरफ़्तार किया था। आज उन्हें मलेर कोटला की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

नरेश यादव पर 24 जून को पंजाब के मलेर कोटला में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और हिंसा भड़काने का आरोप है। नरेश यादव इसे साज़िश बता रहे हैं। उनका कहना है कि जब वह पूछताछ के लिए तैयार थे, तो फिर गिरफ्तारी क्यों?

इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके विजय नाम के शख्स ने पुलिस को बताया था कि हिंसा भड़काने के लिए नरेश यादव ने उसे एक करोड़ रुपये का ऑफ़र दिया था।

एक महिला की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किए गए ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कल कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि जब वह किसी काम से अमानतुल्लाह खान के दफ्तर गयी तो वहां उनके समर्थकों ने उसके साथ बदसलूकी की, उसके बाद विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

महिला ने कोर्ट में बयान दिया कि जान से मारने की नीयत से एक बार विधायक ने उसे कार से कुचलने की कोशिश की। उनके समर्थकों पर भी महिला ने अपना पीछा करने का आरोप लगाया।  इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक स्टिंग की सीडी जारी कर दावा किया कि महिला ने पुलिसवालों के कहने पर एफ़आईआर लिखवाई है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, महरौली, नरेश यादव, AAP, Naresh Yadav, Punjab, पंजाब, पंजाब न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com