विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा, कई उड़ानों पर असर

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा, कई उड़ानों पर असर
गुरुवार रात से हवाई अड्डे पर कोहरा दिखने लगा था और सुबह कोहरा इतना घना हो गया कि दोनों रनवे पर दृश्यता 50 मीटर से कम हो गई और यहां से उड़ानें बंद कर दी गईं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लगभग 86 उड़ानों में विलंब हुआ, क्योंकि कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर हो गई।

गुरुवार रात से हवाई अड्डे पर कोहरा दिखने लगा था और सुबह कोहरा इतना घना हो गया कि दोनों रनवे पर दृश्यता 50 मीटर से कम हो गई और यहां से उड़ानें बंद कर दी गईं।

जेट एयरवेज की दो उड़ानें - अबू धाबी और दमाम से और लुफ्थांसा की म्यूनिख से आने वाली उड़ान के, सुबह पांच बजकर 30 मिनट और सात बजकर 30 मिनट के बीच, दिशा बदल दी गई। हालांकि उड़ानें रद्द नहीं की गईं, लेकिन 50 उड़ानें बाधित रहीं और सुबह छह बजे कोई उड़ान नहीं जा पाई, क्योंकि दृश्यता घटकर 125 मीटर से कम हो गई। तीसरे रनवे पर रात 1 बजे कोहरा बढ़ने लगा, जिसकी वजह से अधिकारियों को मजबूरन कम दृश्यता प्रक्रिया (एलवीपी) लागू करनी पड़ी। मुख्य रनवे पर सुबह चार बजकर 10 मिनट पर एलवीपी लागू किया गया।

दक्षिणी दिल्ली और नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले टोल रोड पर कोहरा अपेक्षाकृत ज्यादा था। आउटर रिंग रोड पर दृश्यता लगभग शून्य के करीब पहुंच गई थी। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहता है, जबकि दिन ढलते ही मौसम साफ हो जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली कोहरा, दिल्ली कुहासा, दिल्ली में सर्दी, Delhi Fog, Delhi Cold Weather
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com