विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2021

कोरोना के बीच डेंगू का 'डंक', ज्यादा केस लोड वाले राज्यों में एक्सपर्ट्स की टीम भेजेगा केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज डेंगू को लेकर समीक्षा बैठक की. ये मीटिंग 1 घण्टा से ज्यादा समय तक चली. 

कोरोना के बीच डेंगू का 'डंक', ज्यादा केस लोड वाले राज्यों में एक्सपर्ट्स की टीम भेजेगा केंद्र
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डेंगू को लेकर समीक्षा बैठक की (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कुछ कम होने के बीच अब डेंगू (Dengue) ने चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है. डेंगू के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली और दूसरे राज्यों में डेंगू के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डेंगू के केसों की निगरानी के लिए एक्सपर्ट टीम दिल्ली सरकार के साथ विस्तार से प्लानिंग करेगी. स्कूलों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज डेंगू को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमे ये निर्णय लिए गए हैं. ये मीटिंग 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली. 

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल की जरूरत पर जोर दिया. मनसुख ने कहा कि कुछ अस्पताल डेंगू के मामलों से भरे हुए हैं जबकि दूसरे अस्पतालों में बिस्तर खाली हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वो डेंगू के इलाज के लिए COVID बिस्तरों को फिर से तैयार करने की संभावना पर गौर करें.

इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी डेंगू से निपटने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार का समर्थन करेंगे.

मनसुख मंडाविया को इस मीटिंग में जानकारी दी गयी कि स्कूली बच्चों को लार्वा नियंत्रण के बारे में जागरूक करने और पक्षियों के लिए भोजन के कटोरे, कूलर आदि को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली सरकार का अभियान चलाया जाएगा. गंबुसिया जैसी जैविक लार्विसाइड मछलियों को 163 स्थलों पर तैनात किया गया है.

दिल्ली बुखार के सभी मामलों, डेंगू के संदिग्ध मामलों और पुष्ट मामलों की निगरानी कर रही है. हालांकि, सिर्फ 10% मामले गम्भीर हैं और मृत्यु दर शायद ही कभी 1% को पार करती है. दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आश्वासन दिया कि इस प्रकोप को नियंत्रित किया जाएगा. 

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में डेंगू बढ़ते मामलों पर कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और चिंता करने की कोई बात नहीं है. सिसोदिया ने बताया कि डेंगू नियंत्रण में है, जिस भी हॉस्पिटल से केस रिपोर्ट हो रहे हैं, वह हम आकलन कर रहे हैं कि उसमें दिल्ली के कितने लोग हैं और बाहर के कितने हैं. अभी चिंता की कोई बात नहीं है.

बता दें कि पिछले हफ्ते जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल दिल्ली में एक हजार से ज्यादा मामले आए हैं. नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के 1,000 से अधिक मामले आए हैं, जिनमें से 280 से अधिक नए मामले पिछले एक हफ्ते में आए हैं. दिल्ली में इस मौसम में दर्ज किए गए डेंगू के कुल मामलों में से 665 मामले इस महीने 23 अक्टूबर तक दर्ज किए गए. शहर में पिछले दो हफ्तों में मच्छर जनित बीमारी के मामले बढ़े हैं. डेंगू से पहली मौत 18 अक्टूबर को हुई. 

मच्छर जनित बीमारियों पर जारी नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 23 अक्टूबर तक डेंगू के कुल 1,006 मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हुई. डेंगू के ये मामले इसी अवधि के लिए 2018 के बाद से सबसे अधिक हैं। इस साल 16 अक्टूबर तक 723 मामले आए थे, यानी कि 283 नए मामले एक हफ्ते में सामने आए. पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 16 अक्टूबर तक आने वाले मामले - 489 (2020), 833 (2019) और 1,310 (2018) रहे. 

वीडियो: कोरोना के बीच डेंगू की दहशत, ऐसे रखिए अपना ध्‍यान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com