किसानों के प्रदर्शन के कारण मंडाडम गांव में गुरुवार को तनाव गहरा गया. किसान सरकार से आंध्र प्रदेश की राजधानी को अमरावती से दूसरे जगह स्थानांतरित करने की कवायद को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के मद्देनजर किसानों ने वहां से जाने से इनकार कर दिया. किसानों के पीछे नहीं हटने पर पुलिस ने प्रदर्शन के लिए बनाए गए टेंट को हटा दिया. किसान और उनके परिवार पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं.
BJP महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रही है जबकि कांग्रेस-NCP अपने बेटों के लिए : अमित शाह
निषेधाज्ञा लागू होने और वहां से हटने के लिए पुलिस द्वारा आगाह किए जाने के बावजूद किसान राज्य सचिवालय की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर धरना दे रहे हैं. मंडाडम और आसपास के गांवों में पुलिस की भारी तैनाती की गयी है ताकि प्रदर्शनकारी सचिवालय में नहीं घुस सके जहां पर मंत्रिमंडल की बैठक होनी है.
आंध्र प्रदेश सरकार को विश्व बैंक ने दिया झटका, अमरावती परियोजना के लिए कर्ज देने से किया इनकार
जरूरत पड़ने पर प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाए जाने का संकेत देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और उचित कदम उठाएंगे.''
Video: आंध्र प्रदेश में NRC लागू नहीं करेंगे जगन मोहन रेड्डी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं