विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2020

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने गृह सचिव को लिखी चिट्ठी, COVID टेस्टिंग बढ़ाने से रोकने का लगाया आरोप

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "दिल्ली में चुनी हुई सरकार है और चुनी हुई सरकार सभी निर्णय लेने के लिए सक्षम है. दिल्ली के अंदर और टेस्टिंग करने से दिल्ली सरकार को क्यों रोका जा रहा है?"

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने गृह सचिव को लिखी चिट्ठी, COVID टेस्टिंग बढ़ाने से रोकने का लगाया आरोप
केंद्र सरकार पर लगाया दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल देने का आरोप (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है और टेस्टिंग नहीं बढ़ाने को लेकर अधिकारियों पर दबाव डाले जाने का आरोप लगाया है. जैन ने गृह मंत्रालय पर दिल्ली में टेस्टिंग (Testing) बढ़ाने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा, "कुछ अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है कि दिल्ली में टेस्टिंग और नहीं बढ़ानी है.''

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "दिल्ली में चुनी हुई सरकार है और चुनी हुई सरकार सभी निर्णय लेने के लिए सक्षम है. दिल्ली के अंदर और टेस्टिंग करने से दिल्ली सरकार को क्यों रोका जा रहा है? दिल्ली के अफसरों पर इस तरह का गैर संवैधानिक और गैरकानूनी दबाव क्यों डाला जा रहा है? आप से गुजारिश है कि इस तरह का दबाव ना डाला जाए." 

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में कोरोना का टेस्ट बढ़ा रही है और केंद्र सरकार को इसके अंदर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. मैं यह पत्र माननीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखना चाहता था, लेकिन उनकी तबीयत खराब है और वह एम्स में भर्ती है इसलिए आपको लिख रहा हूं. 

पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 26 अगस्त को अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में प्रतिदिन हो रहे 20,000 टेस्ट को बढ़ाकर एक हफ्ते में 40,000 करना का आदेश दिया है.

वीडियो: दिल्ली: फिर बढ़ा कोरोना मरीजों की आंकड़ा, 24 घंटे में 1693 नए केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: