विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

बर्ड फ्लू की दहशत से दिल्ली का चिड़ियाघर अगले आदेश तक के लिए बंद

बर्ड फ्लू की दहशत से दिल्ली का चिड़ियाघर अगले आदेश तक के लिए बंद
नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों के कारण अधिकारियों ने इसे दर्शकों के लिए बंद कर दिया है. चिड़ियाघर सूत्रों के अनुसार, पिछले सप्ताह बर्ड फ्लू से लगभग आठ जल पक्षी तथा कुछेक बत्तख एवं हवासील पक्षियों के प्रभावित होने की रिपोर्ट मिली है.

चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया, अगले नोटिस तक चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है. हमने कुछेक मृत बत्तखों के नमूनों को जांच के लिए जालंधर और मथुरा भेज दिया है. हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ये मामले भारत द्वारा देश को अत्यधिक संक्रामक एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) या बर्ड फ्लू से मुक्त घोषित करने के लगभग एक महीने बाद आए हैं.

अधिकारी ने दावा किया कि इस इन्फ्लुएंजा का मानव पर असर नहीं पड़ेगा तथा चिड़ियाघर परिसर को अहतियाती तौर पर बंद किया गया है. केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण का एक दल जल्द ही इस चिड़ियाघर का दौरा करेगा. इसमें लगभग 40 हवासील एवं 20 बत्तख हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, चिड़ियाघर बंद, बर्ड फ्लू, Delhi Zoo, Bird Flu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com