विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2011

दक्षिणी दिल्ली में पानी की कटौती संभव

नई दिल्ली: पाइपलाइनों की मरम्मत के कारण मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली में लोगों को पानी कटौती का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के जीके वन, ईस्ट ऑफ कैलाश, संत नगर, कैलाश कॉलोनी, पंचशील एन्कलेव, पंचशील पार्क, उदय पार्क, नीतिबाग और वसंत कुंज इलाकों में पानी की कटौती की जाएगी। इसके साथ ही ओखला, लाजपत नगर, अमर कॉलोनी और मूलचंद इलाके में भी लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ेगा। पानी सप्लाई में यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, पानी, सप्लाई, Delhi, Water, Supply