आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) ने स्वीकार किया है कि उनके घर के वायरल हुए वीडियो में हाथ में लाठी लिए हुए वे ही नजर आ रहे हैं. ताहिर हुसैन ने NDTV को बताया कि यह 24 फरवरी का वीडियो है. उस वक्त उनके घर के सामने बड़ी संख्या में दंगा करने वाली भीड़ जुटी थी. उन्होंने पुलिस को फोन करके बुलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस नहीं आई. उन्होंने कहा कि वे डंडा उठाकर भीड़ को भगाने की कोशिश कर रहे थे.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi violence) के मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. उनके घर से पथराव होने का आरोप लगाया गया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा के परिवार ने अंकित की हत्या करने का आरोप ताहिर हुसैन पर लगाया है.
ताहिर हुसैन ने एनडीटीवी से कहा कि ''इस वॉयरल वीडियो में मैं ही हूं, यह मैं मानता हूं. यह वीडियो 24 तारीख का है. मेरे घर में दरवाज़ा तोड़कर दंगाई घुस आए थे. मैंने बार-बार पुलिस को फोन करके बुलाया, पीसीआर को बुलाया, पर कोई नहीं आया. वीडियो में मैं डंडा लेकर लोगों को भगा रहा हूं.''
दिल्ली हिंसा : AAP पार्षद Tahir Hussain की छत से मिले पत्थर और पेट्रोल बम, देखिए VIDEO
उन्होंने कहा कि ''आसपास से बहुत पत्थरबाजी हो रही थी. मैं बहुत डरा हुआ था. मैं लगातार पुलिस के अधिकारियों को फोन कर रहा था. फिर रात में 9 बजे फ़ोर्स आई. फ़ोर्स के साथ ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार और डीसीपी एके सिंगला भी थे. मेरे घर की पड़ोस के लोगों के सामने पुलिस ने पूरी तलाशी ली. फिर मैंने अपने परिवार को निकाला और वहां से चला गया. फोर्स लगातार मौजूद रही.'' हुसैन ने कहा कि ''मैं मंगलवार की सुबह वापस आया तो माहौल खराब होने लगा. पुलिस के कहने पर मैं वहां से चला गया. फिर उपद्रवियों ने मेरे घर पर क़ब्ज़ा कर लिया.''
ताहिर हुसैन ने कहा कि ''जो बाकी वीडियो हैं वे मंगलवार के हैं. मैं अपने घर पर मौजूद नहीं था. मेरा आईबी कर्मी की मौत से कुछ लेना देना नहीं है. मैं आईबी कर्मी के लिए इंसाफ़ मांगता हूं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मुझे जब पुलिस बुलाएगी मैं जाऊंगा.''
उन्होंने कहा कि ''मैं हिंदू-मुसलमान एकता चाहता हूं. मैं जानबूझकर हिंदू भाइयों के बीच रहता हूं. मैं देश का ज़िम्मेदार नागरिक हूं. मैं खुद लोगों को समझा रहा था.''
दिल्ली हिंसा : प्रकाश जावड़ेकर का आरोप, सोनिया गांधी ने आर-पार की लड़ाई का आह्वान करके उकसाया था
VIDEO : AAP के पार्षद ताहिर हुसैन का वीडियो वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं