होली की शाम एक होंडा सिटी कार यमुना में जा गिरी, हादसे में 32 साल के प्रॉपर्टी डीलर शिवकुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी नगर के रहने वाले शिवकुमार ने अपने दफ्तर में होली की पार्टी की और फिर शराब के नशे में वह अपनी कार को काबू नहीं कर पाए।
इस तरह की घटनाओं और होली के हुड़दंग को देखते हुए दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस की 200 टीमें तैनात की गई थीं, हुड़दंगियों और शराब पीकर गाड़ी चला रहे लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया पुलिस की मानें तो होली यानी छह मार्च के दिन 11,492 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई।
हुड़दंगियों पर नकेल
- नशे में ड्राइविंग के 1569 चालान हुए और 923 गाड़ियों को जब्त किया गया।
- 787 लोगों के खिलाफ रेड लाइट जंप करने पर कार्रवाई हुई।
- गलत पार्किंग पर 249 लोगों के चालान हुए।
- खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करते हुए 192 लोगों को पकड़ा गया।
- तेज़ गाड़ी चलाने के 898 मामले सामने आए।
- बाइक पर तीन लोगों के बैठने के 787 मामले सामने आए।
- बिना हेलमेट पहने 954 लोगों के चालान हुए।
- बिना सीट बेल्ट पहने 41 और बिना ड्राइविंग लाइसेंस वालों के भी 41 चालान किए गए।
पुलिस की मुस्तैदी की वजह से इस साल 2006 के बाद सबसे कम हादसे हुए। इस साल हुए आठ हादसों में आठ लोगों की मौत हुई, जबकि जबकि पिछले साल 11 हादसे हुए थे, वहीं साल 2006 में 20 हादसों में 21 लोग मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं