विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2011

दिल्ली में फिर मूसलाधार बारिश, कई जगह जाम

New Delhi: राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश होने से शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ है। सुबह शहर के कई हिस्सों में पानी जमा होने से लोगों को घरों से कार्यस्थल तक जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 34.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। महत्वपूर्ण सड़कों पर जल जमाव के कारण अफरा-तफरी फैल गई। लक्ष्मी नगर, मॉडल टाउन, प्रीत विहार, आरके पुरम और जनकपुरी जैसे इलाकों में सड़कों और गलियों में पानी जमा हो गया है और वाहनों को पानी में चलाना पड़ा। यातायात से परेशान कुछ नियमित यात्रा करने वाले लोगों ने अपने वाहन मेट्रो स्टेशन के नजदीक खड़े कर दिए और मेट्रो से अपने गंतव्य तक पहुंचे। एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल अनुपम ने बताया कि सुबह नौ बजे मैं घर से ऑफिस के लिए रवाना हुआ और कनॉट प्लेस पहुंचने में मुझे एक घंटा लग गया। आमतौर पर मुझे वहां पहुंचने में 15 मिनट का समय लगता है। आज का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल का अधिकतम तापपान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बारिश, दिल्ली, ट्रैफिक जाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com