विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2014

दिल्ली में मोहर्रम पर कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से भी रखी जा रही है नजर

नई दिल्ली:

आज मोहर्रम की दस तारीख यानी यौमे−आशूरा पर ताजिये निकाले जाएंगे। मोहर्रम पर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, खासकर संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हाल ही में हिंसा की मार झेलने वाले त्रिलोकपुरी में हिन्दुओं के एक गुट ने भाईचारा दिखाने के लिए ताजिया जुलूस में शामिल होने का फैसला किया है।

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में हुए तनाव के बाद दिल्ली पुलिस ने क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। पुलिस ने मोहर्रम के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पुरानी दिल्ली से निकलने वाली ताजियों की सुरक्षा के दौरान भी पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल किया है। इन ड्रोन में नाइट थर्मल विजन कैमरे लगे हुए हैं, जिससे अंधेरे में भी साफ तस्वीरें नजर आती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहर्रम, दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, दिल्ली, Muharram, Tight Security In Delhi, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com