नई दिल्ली:
दिल्ली के पांडव नगर से अगवा किए गए छह साल के गणेश की हत्या कर दी गई है। 27 नवंबर की रात जब वह टूशन पढ़ कर आ रहा था, तभी उसे अगवा कर लिया गया था।
बाद में अपहरणकर्ताओं ने फ़ोन कर बच्चे के पिता से फ़िरौती की मांग की थी। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दे दी गई।
फ़िरौती न मिलने से ग़ुस्साए अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर शव को उसके घर के पास के पार्क में फेंक दिया। हत्या के बाद से इलाक़े के लोगों में रोष है।
लोग इसे पुलिस की नाकामयाबी और लापरवाही बता रहे हैं। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। मौक़े पर पहुंची पुलिस से भी उनकी झड़प हो गई। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में अपराध, दिल्ली में अपहरण, पांडव नगर में अगवा बच्चा, बच्चे की हत्या, दिल्ली पुलिस, Abduction In Delhi, Child Abduction In Delhi, Child Killed