दिल्ली में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम से 40 लाख रुपये के गहने चोरी, FIR दर्ज

कल्याण ज्वेलर्स ने कहा कि प्रीत विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और सीसीटीवी फुटेज संबंधित अधिकारियों की सौंपी गई है.

दिल्ली में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम से 40 लाख रुपये के गहने चोरी, FIR दर्ज

सीसीटीवी फुटेज संबंधित अधिकारियों की सौंपी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नयी दिल्ली:

गहनों के क्षेत्र में खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) ने सोमवार को कहा कि उसने नई दिल्ली के प्रीत विहार में उसकी दुकान से 40 लाख रुपये के चांदी के गहनों की चोरी के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि शनिवार को यह वारदात हुई जो सप्ताहांत कर्फ्यू के बाद सोमवार को कर्मियों के शोरूम खोलने के लिए पहुंचने पर सामने आयी.

कंपनी ने कहा कि शनिवार को शोरूम बंद करते समय सभी चीजों का आकलन करने के बाद नियमानुसार सोने एवं हीरे के गहने लॉकर रूम में रख दिये थे, जबकि केवल चांदी के गहने बाहर अलमारियों में छोड़ दिये गये थे. चांदी के ये सभी गहने चोरी हो गए.

उसका कहना है कि करीब 40 लाख रूपये का नुकसान हुआ है और कंपनी शीघ्र ही बीमा दावा प्रक्रिया शुरू करेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कल्याण ज्वेलर्स ने कहा कि प्रीत विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और सीसीटीवी फुटेज संबंधित अधिकारियों की सौंपी गई है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)