विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2013

दिल्ली : अस्पताल से बच्चा चोरी, कैमरे में कैद हुई चोरनी

नई दिल्ली: दिल्ली में हरी नगर के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में सात महीने के एक बच्चे की चोरी हो गई। बच्चा चुराने की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसमें एक महिला को इस बच्चे को उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है।

अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला ने चेहरा दुपट्टे से ढंक रखा था। बच्चे की मां नारायणा की रहने वाली है और अस्पताल में बच्चे का इलाज करवाने आई थी। वहां उस महिला ने मदद का झांसा देकर बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि इसी अस्पताल से छह महीने पहले भी एक बच्चे की चोरी हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में बच्चा चोरी, अस्पताल से बच्चा चोरी, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, सीसीटीवी में कैद चोरी, Child Stolen From Hospital, Caught On Camera, Deen Dayal Upadhyay Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com