फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ पुलिस वाले कुछ लड़कों की पिटाई कर रहे थे और उनसे राष्ट्रगान गाने को कह रहे थे. इन्हीं लड़कों में से एक फैज़ान की तीन दिन के बाद ही हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन करीब 17 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुँच सकी है. हालांकि, पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने 3 पुलिसकर्मियों की पहचान की है, जिन पर मारपीट का अंदेशा है.
इधर, फैज़ान की माँ, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली के कर्दम पूरी में रहती है, की आंखें फैज़ान नाम सुनते ही नम हो जाती हैं. पूरी कहानी बताते हुए फैज़ान की मां ने हमें बताया कि 17 महीने में कभी पुलिस ने उनसे सम्पर्क नहीं किया. एक बार पैसे देने के लिए एकाउंट नंबर मांगने आये थे, जो उन्होंने नहीं दिए.
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उनकी जांच लगातार जारी है. इस मामले में उस इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई और ड्यूटी चार्ट से भी पहचान की कोशिश की गई है. इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हुई.
इन सारी कवायद के बाद क्राइम ब्रांच की एसआइटी ने तीन पुलिस वालों की पहचान की है, जिन पर मारपीट करने का अंदेशा है. पुलिस सूत्रों की माने तो किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले एसआइटी सुराग की तलाश में है. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि जरूरत पड़ने पर पुलिस वालों के लाई डिटेक्शन टेस्ट भी किये जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं